फलका थाना क्षेत्र के मघेली गांव में मारपीट कर के ८२ हज़ार रूपये छीन लिए गये| गो के निवासी मु. कलीम उर्फ करीम ने गांव के तसबर, सनवर, फहमीर, आशिक, हैदर, सोनू, मोनू सहित अन्य लोगों ने मारपीट कर 82 हजार छिनने का मामला दर्ज कराया है|
शाम को बाजार से वापस लौटते वक्त घात लगाकर बैठे आरोपितों ने मारपीट कर रुपये छीन लिए।
फ़िलहाल मु करीम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है |
शाम को बाजार से वापस लौटते वक्त घात लगाकर बैठे आरोपितों ने मारपीट कर रुपये छीन लिए।
फ़िलहाल मु करीम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है |
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें