कटिहार: सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने सीएम के १५ जून के आगमन के अवसर पर उन्हें जन समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा है। विधायक ने सदर अस्पताल कटिहार में रोगियों के लिए ३०० बेड की मांग दोहराई|
अभी सदर अस्पताल में 120 बेड है। 300 बेड युक्त भवन सरकार द्वारा स्वीकृत है, लेकिन अब तक इसपर कोई काम शुरू नही हो पाया है|
केंद्र सरकार द्वारा बिहार में एम्स के समान स्वास्थ्य संस्थान की स्थापना जिले में कराने, न्यूरो एवं हृदय रोग से संबंधित स्पेशलिस्ट चिकित्सक की बहाली करने की मांग भी की गई।
2011 में निर्मित इंटेन्सिव केयर यूनिट विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव के कारण संचालित नहीं हो पाने की समस्या भी उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने रखी|
www.katiharmirror.com
![]() |
सदर अस्पताल कटिहार |
अभी सदर अस्पताल में 120 बेड है। 300 बेड युक्त भवन सरकार द्वारा स्वीकृत है, लेकिन अब तक इसपर कोई काम शुरू नही हो पाया है|

2011 में निर्मित इंटेन्सिव केयर यूनिट विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव के कारण संचालित नहीं हो पाने की समस्या भी उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने रखी|
www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें