मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुरुवार को कुण्डीघाट आना सेमापुर के लोगों के लिए ख़ुशी की लहर का कारण था। मुख्यमंती ने 18 करोड़ की लागत से कुंडी घाट पर बनने वाली पुल का निर्माण महज़ एक साल में किए जाने की घोषणा की। जून-2018में बने हुए पुल का के उद्घाटन करने की बात भी कही|
इतना ही नही मुख्यमंत्री ने सेमापुर में पावर सब स्टेशन का निर्माण भी एक साल के अंदर पूरा किए जाने की बात कही।
इसके अलावा उन्होंने कटिहार में बनने वाले कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज की शिलान्यास भी वही से कर दिया|सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने इंजीनिय¨रग कालेज के शिलान्यास पर सीएम को बधाई दी है।हालाँकि उन्होंने ये भी इच्छा जताई कि शिलान्यास कटिहार में होना ज्यादा अच्छा होता|
इस दौरान कुछ लोगो ने सेमापुर को प्रखंड बनाने की मांग भी उठाई|
www.katiharmirror.com
इतना ही नही मुख्यमंत्री ने सेमापुर में पावर सब स्टेशन का निर्माण भी एक साल के अंदर पूरा किए जाने की बात कही।
इसके अलावा उन्होंने कटिहार में बनने वाले कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज की शिलान्यास भी वही से कर दिया|सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने इंजीनिय¨रग कालेज के शिलान्यास पर सीएम को बधाई दी है।हालाँकि उन्होंने ये भी इच्छा जताई कि शिलान्यास कटिहार में होना ज्यादा अच्छा होता|
इस दौरान कुछ लोगो ने सेमापुर को प्रखंड बनाने की मांग भी उठाई|
www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें