
डॉक्टर आशा शरण ने बताया कि पूजा देबि का सीजर किया गया था जिसको लेकर पुजा देबि के परिजन देर रात तक आते जाते रहते थे इसको लेकर पहले हॉस्पिटल कर्मियों से रात मै कहा सुनी हुई सुबह इसी बात को लेकर डॉक्टर आशा शरण से भी कहा सुनी हुई उसके वाद परिजन अपने कुछ लोगो के साथ हंगामा ओर मारपीट करने लगे ।
डॉक्टर साहिब को हल्की चोट आई है बताते चले कि डॉक्टर साहिबा ने आरोप लगाया कि बेट मशीन से उसके सर पर वार किया गया वेट मशीन टूट गयी और लेकिन मैडम साहिबा का सर नही टूटा या फटा ऐसा प्रतीत होता है मामला पैनिक बनाने के लिये इसतरह का आरोप लगा रही है ।ऐसे जो भी हो पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है जो खुद दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी

Kumar Neeraj
1 टिप्पणी
katihar me nursing home mei bahut garbar hai
टिप्पणी पोस्ट करें