कटिहार के फलका से कुर्सेला फारबिसगंज स्टेट हाईवे 77 पर फलका थाना के रहटा चौक पर एक अनियंत्रित ट्रक जो मीरगंज दिशा से आ रही थी ने एक घर में घुस गया जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी और दो जख्मीं हो गये , जख्मीं का ईलाज फलका पीएचसी में चल रहा है ,
जानकारी के मुताबिक फलका थाना के रहटा चौक समीप रविवार की देर रात करीब बारह बजे एक अनियंत्रित ट्रक जो मीरगंज दिशा से आ रहे थ ने एक घर में घुस गया जिस कारण मचान पर सोये तीन व्यक्ति को ठोर लगने से पंकू शर्मा उम्र 40 का मौत हो गया , तथा फनटूस शर्मा पिता राजकुमार व प्रवेश शर्मा पिता कर्मू शर्मा बुरी तरह ज्ख्मीं हो गये , दोनो जख्मीं को ग्रामीणों के मदद से फलका स्वास्थ केन्द्र लाया गया , जहां इलाज चल रहा है , वहीं घटना की सूचना मिलते ही फलका थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में कर शव को पोस्ट्रमार्टम हेतू सदर स्पताल कटिहार भेज दिया गया है ,
बहरहाल मृतक का पत्नी लीला देवी , पुत्री ममता कुमारी , सविता कुमारी , बबीता कुमारी , पुत्र बिजय कुमार आदि परिजनों का रो रो कर बुराहाल है
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें