कटिहार के सेमापुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने पूर्णिया जिला के रूपौली निवासी दिलीप पासवान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी घटना की जानकारी मिलते ही सेमापुर ओपी प्रभारी, बरारी थाना अध्यक्ष व कोढा पुलिस निरीक्षक अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची कर शव को अपने कब्जे मे लेकर जांच शुरू की
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये है पत्नी और माँ का रो रो कर बुरा हाल है घटना बाबत मृतक के परिजन का बयान दर्ज करें पुलिस हर दुकानदार के एक पार्टनर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है ।
मृतक के परिजन हत्या के बिरोध ओर पुलिस के दुवारा जल्द अपराधी की गिरफ्तारी करने के लिये परिजन सड़क जाम कर विरोध करने लगे लेकिन पुलिस की सूझ बूझ दिखा कर जाम हटा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल शव को भेज दिया गया
दिलीप की माँ के अनुसार दिलीप कुमार मूलरूप से रूपौली पूर्णिया का रहने वाला है सेमापुर गोपी क्षेत्र के सुखासन मे न तीन पार्टनर के साथ खाद दुकान चलाता था विगत चार महीने से दिलीप अपने घर रुपौली पर ही था दुकान में कई महीनों से हिसाब नहीं हुआ था दिलीप को हिसाब करने के लिए ही रुपौली से कटिहार बुलाया गया था यह कहकर की हिसाब करके सब अलग अलग दूकान खोलेगा लेकिन दुकान में हिसाब करने पहुंचा तो आज नही हो पाया और अपने भाड़े के घर नया टोला मे जा रहा दिलीप को कारी कोसी के पुल के समीप सर मे सटा कर अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी ।
डेथ बॉडी लेकर जब परिजन सदर अस्पताल के कुब्यबस्था देख कर प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए शहीद चौक सड़क जाम कर दिया है लेकिन नगर थाना प्रभारी ने स्थिति को संभाला और रात मै ही पोस्टमार्टम कराकर परिजन को डेथ बॉडी दे दी गयी
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें