कटिहार डीएम मिथलेश मिश्रा ने मतदाता सूची में नए नमो को जोड़ने के बारे में कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए|
1 जुलाई से ३१ जुलाई तक सभी बूथ पर लोग आवेदन दे सकते है|घर घर जाकर भी सूची में नाम जोड़ा जायेगा| ८ और १२ तारीख को विशेष समारोह किया जायेगा|जिसमे सभी बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्रों पर मौजूद रह कर आवेदन प्राप्त करेंगे।
Kumar Neeraj
1 जुलाई से ३१ जुलाई तक सभी बूथ पर लोग आवेदन दे सकते है|घर घर जाकर भी सूची में नाम जोड़ा जायेगा| ८ और १२ तारीख को विशेष समारोह किया जायेगा|जिसमे सभी बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्रों पर मौजूद रह कर आवेदन प्राप्त करेंगे।
जनवरी 2017 के आधार पर अंतिम प्रकाशित निर्वाचक सूची अनुसार जिले में 18 से 21 वर्ष आयुवर्ग की जनसंख्या 121111 है |लेकिन अब तक पंजीकृत निर्वाचकों की संख्या सिर्फ 12978 है। इस आयुवर्ग के 108133 योग्य निर्वाचक अब मतदाता सूची में शामिल नहीं है|
Kumar Neeraj
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें