मत्स्य जीवी सहयोग समिति का चुनाव 11 जुलाई को चुनाव है |1 जुलाई को नोमनेशन होना है लेकिन प्रत्याशी अपने जीत सुनिश्चित करने के लिए हर दाव अभी से आजमा रहे है । मत्स्य जीवी सहयोग समिति के वर्तमान मंत्री नूतन देवी के पति सुभाष सिंह ने सुदामा सिंह और बिजय सिंह द्वारा गाड़ी से घक्का मार कर घायल करने का प्रयास ओर गाली गलौज करने का लगाया आरोप ।
![]() |
Subhash Singh |
वही बिजय सिंह और सुदामा सिंह ने नूतन सिंह के पति सुभाष सिंह पर मार पीट करनेऔर गाली गलौज और घमकी देने का आरोप लगाया । दोनी तरफ से आवेदन मिलने के वाद मनसाही थाना प्रभारी ने दोनों दोनो पर 144 लगा कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है । बताते चले कि मनसाही मे कुल 1023 वोटर है अब भोटर असमंजस की स्थिति है कि किनको इस बार चुने|
Kumar Neeraj
www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें